ग्रेटर नोएडा के जुनपत गांव में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। दोनों की युवक की किसी शख्स ने गोली मार कर हत्या कर दी है। हत्या के बाद शव को गांव के बाहरी रास्ते पर फेंक दिया गया है। हालांकि हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है कि किस कारण से दोनों युवकों को गोली मारी गई है।
इस मामले में किसने हत्या की है या फिर कुछ और वजहों से हत्या करवाई गई है यह अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की है। पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर चुकी है।