भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज दौरे का अंत शानदार जीत के साथ करते हुए मेजबान का क्लीन स्वीप किया। भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर टी20, वनडे और टेस्ट तीनों सीरीज पर कब्जा जमाया। अब टीम इंडिया के सामने होगी साउथ अफ्रीका की टीम। जानिए, क्या है टीम इंडिया के प्रोटियाज टीम के खिलाफ सीरीज का कार्यक्रम।
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के साथ सिर्फ दो फॉर्मेट में मुकाबला करना है। टीम इंडिया पहले तीन टी20 और फिर तीन टेस्ट में साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगी। सीरीज का आगाज टी20 मुकाबलों से होगा और अंत टेस्ट के साथ। 15 सितंबर को पहला टी20 मैच खेला जाएगा जबकि आखिरी टेस्ट रांची में 19 अक्टूबर से खेला जाएगा।
भारत – साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज
पहला टी20 – 15 सितंबर धर्मशाला
दूसरा टी20 – 18 सितंबर मोहाली
तीसरा टी20 – 22 सितंबर बैंगलुरू