महाराजगंज से तरबगंज जाने वाले मार्ग की यह स्थिति है कहीं गड्ढा है तो कहीं सड़के टूटी हैं इस रास्ते से गुजरने वाले सभी लोगों को बहुत परेशानियां होती हैं इस रोड पर किसी नेता विधायक का निगाह कभी नहीं पहुंचती लगभग 1 साल हो गए और इस सड़क की मरम्मत कभी नहीं हुई और इस पर प्रशासन भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है,
अभिषेक शुक्ला
रिपोर्टर- इंडिया न्यूज़13
ब्लॉक तरबगंज