श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, उनकी बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के लिए आज काफी भावुक दिन है। सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में आज श्रीदेवी के मोम के पुतले का अनावरण किया गया है। खास बात ये है कि श्रीदेवी के स्टेचू के अनावर किसी और नहीं बल्कि उनकी बेटी जाह्नवी, खुशी और पति बोनी कपूर ने ही किया है।
इस खास मौके की कुछ तस्वीर सामने आई हैं जिनमें जाह्नवी, श्रीदेवी के स्टेचू के सामने खड़ी हैं और उन्हें निहार रही हैं। एक अन्य तस्वीर में श्रीदेवी का पूरा परिवार उनके वेक्स स्टेचू के साथ खड़ा है।