बंडा शाहजहांपुर भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी ने किया धरना प्रदर्शन, जिला प्रभारी मैकू लाल यादव ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा ढका घनश्याम शाखा प्रबंधक अशोक कुमार व के शेयर सुधीर कुमार ने जो 29 काश्तकारों पर 7 मार्च सन 2018 को झूठा मुकदमा दर्ज कराया था जिसके कारण कई काश्तकारों की दहशत में मौत हो गई और कई मरने की कगार पर हैं, जिला उपाध्यक्ष अध्यक्ष लक्ष्मण वर्मा ने कहा बंडा चौराहे पर स्वच्छ शौचालय बा पेयज की कोई सुविधा प्रधान द्वारा नहीं उपलब्ध कराई गई है तहसील अध्यक्ष भारत सिंह ने कहा बंडा ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों में आवास व शौचालय पात्र लोगों को नहीं मिले हैं पशु खुलेआम सड़क पर घूम रहे हैं जिससे मजदू बा किसानों का एक्सीडेंट होकर मृत्यु हो रही है किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं तत्काल इनकी व्यवस्था की जाए इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो अनशन बा चक्का जाम उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे सियाराम लक्ष्मण बर्मा मंजेश मुकेश वर्मा आदि,
ब्लॉक रिपोर्टर अनिल सिंह
बण्डा
शाहजंहापुर