U19 Asia cup: भारत ने अंडर19 एशिया कप के पहले मुकाबले में कुवैत को 7 विकेट से हराया

U19 Asia cup 2019: अंडर 19 एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है और भारत ने अपना पहला मुकाबला कुवैत के खिलाफ खेला। इस टूर्नामेंट में भारत को अपने पहले ही मैच में 7 विकेट से जीत मिली। इंडिया U19 टीम ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। दोनों देशों के बीच खेले गए इस मुकाबले को बारिश की वजह से 23 ओवर का कर दिया गया था। 

इस मैच में भारत की टीम ने टॉस जीतकर कुवैत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कुवैत ने निर्धारित 23 ओवर में 7 विकेट पर 110 रन बनाए। कुवैत की तरफ से मीत भवसार ने 28, गोकुल कुमार ने 25, अब्दुल रहमान ने 15 और उमर अबदुल्लाह ने 10 रन की पारी खेली। टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं भारत की तरफ से आकाश सिंह ने तीन, पुर्णा्ंक त्यागी ने तीन जबकि विद्याधर पाटिल ने एक विकेट लिए। 

भारतीय टीम को जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 19.1 ओवर में सात विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से अर्जुन आजाद 60 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं सुवेद पार्कर ने 14 रन, निहाल वधेरा ने 18 रन और कप्तान ध्रुव जुरेल ने 12 रन की पारी खेली। शास्वत रावत 5 रन बनाकर नाबाद रहे। कुवैत की तरफ से अब्दुल सादिक, फैज कुरैशी और आमिर अली को एक-एक सफलता मिली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *