कानपुर देहात के मुसानगर थाना परिसर में उपजिलाधिकारी भोगनीपुर सीओ भोगनीपुर थाना प्रभारी मूसा नगर ने की पीस कमेटी की बैठक बैठक में उपजिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण तरीके से दोनों धर्मों से त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित किया मूसा नगर कस्बे में 4 ताजिए उठाये जाते हैं तथा वही पर गणेश प्रतिमा का भी जुलूस निकलता है जिसको लेकर दोनों धर्मों के लोगों ने अपने समय अलग अलग किया गया है पहले गणेश प्रतिमा का जुलूस निकालने की इजाजत दी गई है फिर ताजिया जुलुस निकाला जायेगा ये आपसी सहमति बनी वही सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक बटालियन पीएसी तैनात की गई कि कोई अराजकता न फैले जुलुस के रास्ते पर मुगल रोड से होता हुआ करबला जाता है तो इस रास्ते पर बड़े वाहनों डायवर्ट किया जायेगा जुलुस के रास्ते पर बिजली के जर्जर तारों की मरम्मत के लिए बिजली बिभाग के जेई को आदेश दिया गया है आवारा जानवरों बंद कराने का आदेश दिया गया है उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न न हो
बाइट– उपजिलाधिकारी राजीव राज
बाइट– सीओ संदीप सिंह
बाइट — गुल्ला चौरसिया प्रधान प्रतिनिधि
प्रवीण कुमार सिंह
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
कानपूर देहात