अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 11 ने टीआरपी की रेस में अपनी जगह बनायी हुई है। वहीं द कपिल शर्मा शो ने वनवास के बाद टॉप 5 में एक बार फिर वापसी की है।
बार्क ने 35वें हफ़्ते की रेटिंग जारी कर दी है। पिछले हफ़्ते द कपिल शर्मा शो टॉप 5 से बाहर हो गया था, मगर इस बार शो चौथे नंबर पर रहा। प्रभास वाले एपिसोड ने कपिल शर्मा की वापसी करवायी है। शो में साहो की टीम ने जमकर धमाल किया। प्रभास की लोकप्रियता ने शो को भी ख़ूब दर्शक दिलाये। बाहुबली2 के बाद प्रभास को जानने वाले उन इलाक़ों में भी हैं, जहां साउथ इंडियन फ़िल्मों का क्रेज़ ज़्यादा नहीं होता। केबीसी 11 भी अपना जलवा दिखा रहा है। पिछले हफ़्ते सातवें स्थान पर रहा केबीसी 11 इस बार पांचवें स्थान पर पहुंचा है।
शो में इस बार कंटेस्टेंट्स की निजी ज़िंदगी के अनुभव और संघर्ष की कहानियां लोगों को पसंद आ रही हैं। तीसरे स्थान पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पहुंच गया है। टीवी के सबसे अधिक चलने वाले शोज़ में शामिल यह शो अक्सर टीआरपी की रेस में बना रहता है।
कुंडली भाग्य शो ने अपना जलवा और जगह टॉप 5 में बना रखी है। शो इस बार दूसरे नंबर पर रहा। बताया जा रहा है कि शो में शादी का मोड़ दर्शकों को पसंद आ रहा है और बदले में उनका प्यार मिल रहा है। यह रिश्ता क्या कहलाता है काफ़ी समय से टॉप पर है। कार्तिक के जीवन में नायरा के लौट आने से दर्शकों के बीच यह लोकप्रिय हो रहा है। यहां भी पति, पत्नी और वो का एंगल दर्शकों को लुभा रहा है।