बेरहम पिता ने तीन साल की मासूम को जमीन पर तबतक पटका जबतक नहीं हो गई मौत Unnao News

 शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचे पति को देख जब पत्नी ने एतराज किया तो वह नाराज हो गया और पत्नी को पीटने लगा। मां को पिटता देख तीन साल की बच्ची उससे जाकर लिपट गई। इससे गुस्साए पति ने मासूम को पैरों से पकड़ा और उसे जमीन पर कई बार पटक दिया। पड़ोसी लहूलुहान बच्ची को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में लिया है।

मौरावां थाना क्षेत्र के गांव नयाखेड़ा मजरा जमूरपुर निवासी मजदूर गोविंद लोधी शराब का लती है। इसी बात को लेकर आएदिन पत्नी से झगड़ा होता था। शनिवार को भी गोविंद नशे में धुत होकर घर पहुंचा तो पत्नी गुडिय़ा उलाहना देने लगी। इस पर वह पत्नी को पीटने लगा। मां को रोता देख तीन वर्षीय मासूम पारुल उससे लिपट गई। तभी आवेश में आए गोविंद ने उसको उठाकर जमीन पर कई बार पटक दिया, जिससे वह मरणासन्न हो गई। गुडिय़ा के बताने पर पड़ोसी उसे सीएचसी ले गए।

डॉ. अखिलेश सोनी ने इलाज शुरू किया, लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना से बदहवास मां अपने पति के इस कृत्य को कोसती रही। उधर, ग्रामीणों ने गोविंद को पकड़कर सीएचसी में ही बैठा लिया। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया आरोपित को हिरासत में लिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

तीन भाइयों में सबसे छोटी थी पारुल

मासूम की मौत से उसके तीन भाइयों 10 वर्षीय धीरज, आठ वर्षीय गीतू व पांच वर्षीय नारेंद्र के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। मां गुडिय़ा का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *