ग्राम पंचायत लोहेपनियाँ विकासखंड तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के गांव का मुख्य मार्ग प्रधानमंत्री रोड पीडब्ल्यूडी सड़क बाढ़ से क्षतिग्रस्त होने के कारण ताजिया मोहर्रम कर्बला तक पहुंचने का मार्ग बाधित पीडब्ल्यूडी मरम्मत कराना चाह रहा था लेकिन गांव के कुछ सर्कस किस्म के लोगों द्वारा मरम्मत कार्य को रोक दिया गया सड़क के किनारे अपने खेत से मिट्टी देने से स्पष्ट मना किया गया जबकि जबकि सड़क कागज में काफी चौड़ा है जो फोरलेन सड़क बन सकता है पीडब्ल्यूडी विभाग भी उदासीन है वैधानिक कार्रवाई करके अपने सड़क को अपने कब्जे में नहीं ले रहा है जिससे मोहर्रम का शांतिपूर्ण वातावरण आपसी मनमुटाव से भरा रहेगा प्रशासन से त्वरित कार्य कराने की ग्रामवासी जनता जनार्दन की विनम्र अपील,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
संतोष कुमार तिवारी
बलरामपुर