ब्रेकिंग न्यूज़ हरदोई
विद्दुत समस्या को लेकर जे.ई को दिया गया ज्ञापन
जैसे कि आपको बताएं थाना सांडी ब्लाक सांडी जिला हरदोई के अंतर्गत सांडी पावर हाउस में जेई साहब को अवगत कराने के लिए एक एप्लीकेशन दी गई वीरेंद्र रावत जी जोकि सांडी हरपालपुर पावर हाउस जेई है, ग्राम बमटापुर छीतरामऊ जानियामऊ इत्यादि गांव में लाइट नहीं आ रही है, और आ भी रही है, तो मात्र 4 से 5 घंटे तक ही आ रही है, लाइट से परेशान ग्रामीणों ने लाइट की मांग को पूरा करने के लिए एप्लीकेशन देकर जैसे लाइट की मांग पूरी करने का आश्वासन वीरेंद्र रावत जी जेई को दिया है|
इंडिया न्यूज़13
क्राइम रोशन कुमार