बंडा /शाहजहांपुर में सफाई कर्मी के विरोध में ग्रामीणों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन ग्राम टिकरी के लोगों का कहना है, अनेकों बार एडीओ पंचायत को भी सूचना दी अधिकतर कच्ची नालियां चोक हो चुकी हैं, बीमारी बढ़ रही है, मच्छर बढ़ रहे हैं, बदबू आ रही है, जगह जगह पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं प्राथमिक विद्यालय में बच्चे सफाई करते है मोनू सिंह ,मकरंद सिंह ,जय सिंह ,परवीन यादव ग्रीस यादव ,सूरजपाल यादव ,ओंकार सिंह ,नरवीर आदि |