ग्राम सभा कशीपुर मे तहजिया विर्षजन के दौरान ड्यूटी पर तैनात उ० प्र० पुलिस रवीद्र कुमार और ध्रुव कुमार गौतम रास्ता नही खाली करा पाए ओर तो ओर बाकी बच्चो के साथ सेल्फी ले रहे थे मौके पर पुलिस बल की काफी कमी थी अगर कोई भी हादसा होता तो इसका जिम्मेदार कौन होता !पुलिस बल या प्रशाशन बाद में सब अपना अपना पल्ला झाड़ लेते सारा ठीकरा आम जनता पर फोड़ देते जबकि पास में ही चौकी डुमारिडीह है चाहते तो पुलिस बल वह से सपोर्ट के लिए बुला लेते लेकिन तहजिया का पूरा कर्यक्रम सिर्फ दो कॉन्स्टेबलों के भरोसे संपन्न करा दिया गया |
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
आशीष शुक्ल
तरबगंज {गोंडा}