ग्राम पंचायत बरौर मलाशा (कानपूर देहात )
श्री वानेश्वर धाम में विशाल मेला एवं भागवत का आयोजन किया जाता है कहते है इस वानेश्वर धाम की स्थापना 1994 में वानर महाराज के मृत्यु की स्मरण में की गयी थी, तब से प्रतिवर्ष यहाँ सप्ताहिक भागवत एवं विशाल मेले का आयोजन किया जाता है, अतः यहां दिन में भागवत एवं रात में रासलीला का भी प्रोग्राम होता है, यहाँ बहुत दूर दूर से काफी लोग आते ओर मेले की रौनक देखते है|
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनुज दुबे
मलाशा (कानपूर देहात )