कानपुर देहात के कस्बा मूसानगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया गया मोहर्रम

ब्रेकिंग न्यूज़….. कानपुर देहात के कस्बा मूसानगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया गया मोहर्रम का त्यौहार जिसको निकाला गया ताजिया का जुलूस जिस पर क्षेत्रीय गांव के लोग भी हुए एकत्रित गाजे-बाजे के साथ मनाया जश्न इस कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग रहे मौजूद शांतिपूर्वक ढंग से मनाया गया ताजिए का त्यौहार जब के ताजिए धारों ने हिंदू मुस्लिम एक होकर एकता की मिसाल दी हर वर्ष के तरीके इस वर्ष मुगल रोड हाईवे से निकलने जुलूस पर किसी भी वाहन को परेशान नहीं किया जाएगा जबकि कुछ ही देर के लिए रोड जाम रहेगा उस पर भी एंबुलेंस आने पर तत्काल प्रभाव से उनको निकलने की व्यवस्था कराई जाएगी ताकि किसी की जान माल का नुकसान ना हो और वक्त रहते उपचार के लिए अपने सही मुकाम पर पहुंच सके जगह जगह पर लोगों द्वारा ताजिए धारों को शरबतवाला सी पिलाने की व्यवस्था की गई मुस्लिम समाज के द्वारा बनाए गए चौधरी भी रहे मौजूद उन्होंने अपने ही समाज को आश्वासन दिया कि शांतिपूर्वक ढंग से हमें अपना त्यौहार मनाना है और किसी भी प्रकार का कोई वाद विवाद नहीं करना है जबकि वहीं पर कानपुर देहात की थाना मूसानगर की पुलिस व्यवस्था रही मजबूत चारों तरफ की गई नाकेबंदी जुलूस के दरमियान किसी भी तरीके से कोई भी बड़ा महान जुलूस के पास में ना आने दिया जाए जिससे अव्यवस्था फैले मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों द्वारा इस बात की मिसाल दी गई हर वर्ष के तरीके इस वर्ष बहुत सारा चेंजमेंट किया गया है ताजे के स्तर मीडियम रखा गया है ताजिए के द्वारा किसी का नुकसान ना हो ताजिए से किसी को आपत्ति ना हो एकरा होकर एक साथ मिलकर सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम सफल बनाएं वही कानपुर देहात कस्बा मूसानगर थाना प्रभारी राम बहादुर पाल सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह वह सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह वसंत चैप्टर आनंद सिंह हमराही नीलम सिंह समस्त पुलिसकर्मियों कोई खट्टा कर यह आदेश और निर्देश दिया कि ताजिए धारों को किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति ना हो ताजिया के जुलूस निकलते समय किसी प्रकार का कोई व्यवधान पैदा ना हो और शांतिपूर्वक ढंग से ताजिया त्यौहार मनाने दिया जाए और उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जाए……..

कानपुर देहात

india news 13

Praveen Kumar Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *