ब्रेकिंग न्यूज़
दसवीं मोहर्रम का जुलूस कस्बा फखरपुर से होते हुए परशुरामपुर खालिदपुर माधवपुर घासीपुर और शिवराजपुर से होते हुए कदियापुर जाकर समाप्त हुआ, इस दसवीं मोहर्रम के जुलूस में फखरपुर के थाना अध्यक्ष श्रीमान बृजेश कुमार पांडे और एसआई अरुण कुमार और उनका पूरा स्टाफ मौजूद रहा और मोहर्रम कमेटी के सभी सदस्य और फखरपुर थाना के खाकसार अध्यक्ष श्री अमीर हमजा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे इन लोगों ने दसवीं मोहर्रम के जुलूस में बहुत मेहनत और लगन के साथ जुलूस को अपने मुकाम तक पहुंचाया,
India news 13
अहतिशान खान, हफीजउद्दीन, आयतुलहक़
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
फखरपुर बहराइच