प्रधान जी सूरज पाल यादव की मेहनत व पैरवी ने एक और जनहित लाभ दिलाया ग्राम शिवराजपुर से अब रोज सुबह रोडवेज बस जिला मुख्यालय फतेहपुर के लिए चलेगी लोगों में खुशी की लहर प्रधान जी व सरकार के लिए धन्यवाद दें रहे लोग प्रधान जी ने एक वर्ष पूर्व गांव से रोडवेज बस चलाने की मांग की थी बस चलने से आसपास के लोगो को काफी फायदा होगा उन्हें अब ज्यादा समय नहीं लगेगा मुख्यालय पहुंचने में प्रधान सरजू पल यादव के अथक प्रयाशो से ये संभव हो सका है सभी ग्रामीण वासी बहुत खुश है|
सरकार के निर्णय को सराहा हृदय से दिया धन्यवाद,