बोले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह, गोमूत्र के सेवन से लाइलाज रोग भी हो जाते हैं ठीक ,

बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने गोमूत्र को कैंसर जैसे लाइलाज रोग में लाभकारी बताते हुए कहा है कि गोमूत्र के नियमित सेवन से अनेक बीमारियां जड़ से ठीक हो जाती है। अगर स्वस्थ्य आदमी गोमूत्र का सेवन करें तो उसे कोई रोग नहीं होगा। विधायक गुरुवार को बैरिया डाक बंगले पर पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि कैंसर के अलावा तपेदिक, गैस्ट्रिक, पेट की पथरी, श्वास रोग सहित कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त लोगों ने लगातार गोमूत्र का सेवन कर अपने को रोगमुक्त कर लिया है।

बोले कि यहां तक कुष्‍ठ के रोगी भी गोमूत्र से निरोगी काया प्राप्त कर लेते हैं। इस अवसर पर विधायक ने कई लोगों से मुलाकात कराई जो विभिन्न रोगों से ग्रस्त थे किंतु गोमूत्र के सेवन से निरोग हो चुके हैं। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सुबह-सुबह खाली पेट चार चम्मच गोमूत्र को पानी में मिलाकर पी लेने के बाद कम के कम एक घंटे तक कुछ भी सेवन न करने से गोमूत्र अत्यंत लाभकारी होता है। सफेद दाग व लेप्रोसी से बने घाव को गोमूत्र से धोने से त्वचा ठीक हो जाती है। यही नहीं फसलों पर गोमूत्र व नीम की पत्ती का घोल छिड़कने से फसलों का कीटों से बचाव होता है और उत्पादन भी अच्छा होता है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि गोमूत्र को आयुर्वेद ने भी जीवन के लिए लाभदायक माना है। अपने विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह को गोमूत्र पर दिए गए बयान क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग उसे कोरी कल्पना कहकर सिरे से खारिज भी कर रहे हैं। यह प्रकरण सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *