महाराजपुर हाईवे पर प्रेमपुर मोड़ के सामने शिक्षिकाओं से भरी वैन में सामने से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दी। इससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वैन सवार सात शिक्षिकाओं के साथ ही कार चालक व बैठे तीन लोग भी घायल हो गए। सभी को सरसौल चौकी इंचार्ज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
सरसौल ब्लाक में तैनात परिषदीय स्कूलों की सात शिक्षिकाएं गुरुवार सुबह वैन से अपने-अपने स्कूल जा रही थीं। सुबह 7.20 पर वैन प्रेमपुर मोड़ के सामने हाईवे पर डिवाइडर पार कर रही थी तभी फतेहपुर की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी। इससे वैन अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड्ड में पलट गई। हादसा होते ही शिक्षिकाओं में चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने सभी घायलों को बाहर निकाला।
सूचना पर पहुंचे सरसौल चौकी इंचार्ज मुरलीधर पाण्डेय ने घायलों को सरसौल सीएचसी में भर्ती कराया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शिक्षिकाओं में श्वेता सचान, दीप्ती सचान, वसुंधरा, निशा, मिथलेश, रंजना व विनीता घायल हैं। जबकि स्विफ्ट डिजायर सवार बुधवन खागा फतेहपुर निवासी चालक देवेन्द्र प्रताप सिंह, राजकपूर सिंह, राज की पत्नी माया व अजय प्रताप सिंह घायल हुए हैं। राजकपूर रीजेंसी अस्पताल ऑपरेशन कराने के लिए जा रहे थे। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को उनके परिजन लेकर चले गए।