ग्राम पंचायत शिवराजपुर में नल से जल का शुभारंभ प्रधान सूरज पाल यादव ने कर पानी टंकी का किया शुभारंभ लोगों में खुशी की लहर महिलाओं लड़कियों बच्चों नवजवानों बुजुर्गों ने शुद्ध पेयजल पाकर खुशी जाहिर की प्रधान जी ने बताया यह परियोजना विश्व बैंक ‘भारत सरकार ‘राज्य सरकार व ग्राम सरकार से वित्त पोषित है शुद्ध पानी सबको मिलता रहेगा हम सबको मिलकर अपने सभी लोगों को सेहतमंद बनाना है जो शुद्ध पेयजल से ही संभव है हम विश्व बैंक ‘भारत सरकार ‘राज्य सरकार तथा ग्राम वासियों को धन्यवाद देते हैं सबका सहयोग मिला है आगे भी मिलता रहेगा यही आशा और विश्वास है!(जल ही जीवन है) सूरज पाल यादव प्रधान शिवराजपुर मलवां फतेहपुर,