जनपद कानपुर देहात में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल

ब्रेकिंग न्यूज़……… कानपुर देहात

केंद्र सरकार की तमाम भारी भरकम बजट वाली योजनाओं के बावजूद नहीं हुआ कोई खास असर

प्रदेश सरकार की व्यवस्थाएं भी फेल नजर आई

जनपद के कस्बा पुखराया स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वयं बीमारी की कगार पर है 20 से 25 किलोमीटर की दूरी से स्वास्थ्य लाभ की तमन्ना लेकर आने वाले मरीजों के सेहत के साथ किया जाता खिलवाड़ चारों तरफ फैली अव्यवस्थाओं के साथ डॉक्टरों का नदारद रहना एक बड़ी समस्या है तथा डॉक्टरों की मौजूदगी में भी अल्प मात्रा में दवाइयां देकर भारी भरकम बजट के पर्चे थमा दिए जाते हैं परिजनों की कराहट व दर्द सुनकर परेशान तीमारदारों द्वारा भगवान स्वरूप डॉक्टरों के इस तुगलकी फरमान को पूरा किया जाता है नजारा यह है बरसात के चलते वायरल फीवर जुखाम बुखार खांसी आदि की दवाएं भी मौजूद नहीं है एक और बात डेंगू मलेरिया आदि वायरस संबंधी बीमारियों से संबंधित मरीजों को खून जांच पत्रिका के लिए अगले दिन आने को कहा जाता है अगले दिन पुणे किराया खर्चा से बचने के लिए मरीज निजी पैथोलॉजी में जाने को मजबूर हो जाता है स्पष्ट मामला है चिकित्सा परिसर की व्यवस्थाएं कमीशन खोरी का शिकार हो चुकी हैं कमीशन खोरी की आदत के चलते गरीब तीमारदारों को 600 से 1000 तक के पर्चे थमाई जाते हैं वहीं दूसरी ओर अस्पताल के आसपास के निजी दवाखाना की पौ बारह है मेडिकल स्टोरों पर लगी भीड़ अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की उपलब्धता स्वयं बखान करती है सवाल बड़ा है आखिर कब सुधरेंगे यह सरकारी डॉक्टर कब जागेगा शासन कब मिलेगा गरीबों को इलाज कब आयुष्मान होगा भारत क्यों नहीं की जाती मामलों की जांच तहसील भोगनीपुर उप जिलाधिकारी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थिति अस्पताल आखिर कब होगा स्वस्थ,

India news13

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
प्रवीण कुमार यादव
कानपूर देहात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *