ब्रेकिंग न्यूज़
कानपुर देहात से
तारीख ………. 13/09/2019
रिपोर्टर ……….. इण्डिया न्यूज 13प्रवीण कुमार सिंह की रिपोर्ट
कानपुर देहात के कस्बा मूसानगर में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन
भारत सरकार द्वारा अखंड परम धाम आश्रम हनुमान मंदिर मुक्तानगर मूसानगर इसमें हमारे मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जिला अध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री श्याम सिंह सिसोदिया जिलाधिकारी कानपुर देहात उप जिलाधिकारी राजेंद्र निषाद राजेंद्र अग्रवाल नीरज पांडे कल्लू चौरसिया अखिलेश सोनकर अभिनव पाठक अंशुमान सिंह राजू सोनी आदि मौजूद रहे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को की तरफ से किया गया एक तरफ साध्वी निरंजन ज्योति राहुल अग्निहोत्री द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया सभी विकलांगों को साइकिल पता ईयर फोन और हाथ की छड़ी इलेक्ट्रॉनिक वाह जूते आदि वितरण का कार्यक्रम किया गया वहीं एक तरफ हमारी मंत्री जी की तरफ से आए हुए विकलांग तथा उनके परिवार जन तथा अतिथि लोगों को भोजन की भी व्यवस्था की गई हमारे प्रशासन डी ऐम कानपुर देहात सी डी ओ कानपुर देहात तथा थाना मूसानगर से थानाध्यक्ष राम बहादुर पाल तथा शट्टी थाना प्रभारी रोहित तिवारी जी की भी मौके पर मौजूद रहे
वाइट ………. साध्वी निरंजन ज्योति
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
प्रवीण कुमार सिंह
कानपूर देहात