समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सांसद आजम खां पर दर्ज मुकदमों को लेकर कहा कि भाजपा वालों तुम जेलें बनाओ, हम जेल जाने को तैयार हैं।
रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के पक्ष में माहौल बनाने सड़क मार्ग से लखनऊ से शुक्रवार देर रात रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने आजम के हमसफर रिसॉर्ट में जनसभा की। जनसभा में उन्होंने कहा कि जब भी हम जेल गए हैं, तब हमारी सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अगर किसी नेता पर सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए तो वह नेताजी मुलायम सिंह यादव हैं, जिनके खिलाफ एक ही रात में 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज करा दिए गए थे। अब आजम खां के खिलाफ इतने मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आजम खां जैसे समाजवादी नेता पर बकरी चोरी और भैंस चोरी के इल्जाम में झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। आजम खां पर सिर्फ इसलिए मुकदमे दर्ज कराए जा रहे है, क्योंकि उन्होंने गरीबों और कमजोरों के बच्चों का भविष्य बनाने के लिए जौहर यूनिवर्सिटी बनवाई है। सरकार चाहे जितने जुल्म करा ले, हमें इंसाफ जरूर मिलेगा।