सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन अभी चर्चा में है। वेब सीरीज़ फैंस अब भी गुरुजी के गुची के नशे में हैं। हालांकि, ये नशा उतर भी जाए तो इसके बाद मिर्ज़ापुर वाले मुन्ना भईया आपको झूमाने आ सकते हैं। जी हां, आपको थमने की ज़रूरत नहीं है, एक के बाद एक बेहतरीन वेब सीरीज़ आपका इंतज़ार कर रही हैं। इस साल अभी कई नई वेब सीरीज़ आने वाली हैं। हम आपको इस ख़बर में ऐसी ही पांच शानदार वेब सीरीज़ के बारे में बता रहे हैं, जो अभी आने वाली हैं…
1. मिर्ज़ापुर सीज़न -2
इस सीरीज़ के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन यह अमेजॉन प्राइम की फ्लैगशीप सीरीज़ है। ऐसे में इसके दूसरे सीज़न के आने की उम्मीद की जा रही है। इस साल मार्च में मुन्ना भईया (देवेंदु) ने कालीन भईया (पंकज त्रिपाठी) ने एक साथ फोटो शेयर की थी, तब भी कहा गया था कि सीरीज़ जल्द ही आने वाली है। फिलहाल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल के अंत तक मिर्ज़ापुर और जौनपुर के बीच गोलियां गूंज सकती हैं।
2. द फैमिली मैन
फैंस इस सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसकी खास वजह है कि इसके जरिए मनोज बाजपेयी अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। अमेजॉन प्राइम की यह सीरीज 20 सितंबर, 2019 को रिलीज़ होगी। इसमें मनोज, श्रीकांत तिवारी नाम के एक मिडिल क्लास फैमिली मैन का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि, श्रीकांत कोई मामूली कर्मचारी नहीं, बल्कि एक स्पेशल एजेंट है। पाकिस्तान, जासूसी और कॉमेडी तीन अहम चीजे अभी से नज़र आ रही हैं।
3. बॉर्ड ऑफ बल्ड
शाह रुख़ खान के प्रोडेक्शन में बनी यह वेब सीरीज भी इसी महीने रिलीज़ होने जा रही है। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज़ में इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। वहीं, उनके साथ मुक्काबाज फेम विनीत कुमार भी नज़र आएंगे। यह सीरीज 27 सितंबर, 2019 को रिलीज़ होने जा रही है। यह वेब सीरीज़ बिलाल सिद्दीकी की लिखी नॉवेल पर आधारित है । इसमें चार भारतीय इंटेलिजेंस ऑफिसर्स को बलूचिस्तान में आतंकवादियों ने पकड़ लिया है। बस इन्हें ही छुड़ाने की कहानी है।
4. ब्रीद सीज़न -2
अमेज़ॉन प्राइम की इस सीरीज़ को भी फैंस नें काफी पंसद किया था। आर माधवन और अमित साध जैसे एक्टर्स ने इसमें बेहरीन काम का प्रदर्शन किया था। ऐसे में अमेजॉन प्राइम इसका दूसरा सीज़न लेकर आने वाला है। इसके वेब सीरीज के जरिए अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर दोनों अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे। अमित साध एक बार फिर नज़र आएंगे। इसको लेकर प्राइम वीडियो ने ऑफिशियल घोषणा भी कर दी है।
5. इनसाइड एज सीज़न- 2
क्रिकेट, पीपीएल टी-20 लीग, सट्टा, पैसा और मिली-भगत, इसी के इर्दगिर्द बुनी गई इनसाइड के पहले सीज़न ने काफी धमाल मचाया था। अब इसके दूसरे सीज़न का इंतजार है। अमेज़ॉन प्राइम ने इसे लेकर भी आधिकारिक घोषणा कर दी है। ऐसे में उम्मीद है कि दूसरा सीज़न जल्द ही आने वाले हैं। विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा, सिद्धान्त चतुर्वेदी, तनुज विरवानी और अंगद बेदी स्टारर इस सीरीज़ का लोगों को बेसब्री इंतजार है।