बंडा में निकली पोलियो अभियान जागरूकता रैली


बंडा/शाहजहांपुर।पल्स पोलियो अभियान को लेकर आशाओं, एएनएमो, आंगनबाड़ी कर्मियों ने जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। रविवार से बूथ पर बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए दवा पिलाई जाएगी। रैली के दौरान प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के बारे में भी जागरूक किया गया।
स्वास्थ्य केंद्र बंडा पर डॉ महेंद्र पाल ने पल्स पोलियो रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान डा महेंद्र पाल ने कहा कि पोलियो वाइरस एक ऐसा वाइरस है।जो शरीर के अंगों को अपंग बना देता है। इसके बचाव के लिए सरकार द्वारा सघन अभियान चलाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलवाया जाएगा। उन्होंने रविवार को पोलियो बूथ पर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को ले जाकर पोलियो ड्रॉप पिलाये जाने की अपील की। डॉ वीके वर्मा ने कहा कि हम सभी को पोलियो अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। सभी बूथकर्मी समय से बूथ पर पहुंचे और बिना लापरवाही के बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर अभियान को सफल बनाये। पोलियो प्रभारी एचएस जनमेजर सिंह ने बताया कि यदि पोलियो वैक्सीन को लेकर कोई दिक्कत आती है तो टीम के लोग उनसे तत्काल संम्पर्क कर सकते हैं।और समय से बूथ पर पहुंचे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने मोबाइल पर वार्ता के दौरान बताया कि क्षेत्र के सभी गांवों में स्कूली बच्चों के साथ आशाओं,एएनएमो द्वारा रैली निकालकर पोलियो के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।डा संदीप शुक्ला ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत व स्वच्छता को लेकर रैली को संबोधित किया।स्वास्थ्य केंद्र पर निकली रैली में डीएच विवेक वर्मा, राजीव शुक्ला ,एआरओ हरिवंश पाण्डे, बीपीएम दिनेश शर्मा,बीएमसी ज्योति वर्मा,नवीन दीक्षित, जैनेन्द्र कुमार,राहुल,नेहा सहित एएनएम मंजू द्वितीय, मोनिका,पूनम, सुचेता, बबली, पूजा कश्यप, पिंकी, कामिनी,प्रिया,सुरभि, विजय कुमारी, शीला रानी,सरोज कुमारी सहित आशाएं,संगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व अस्पताल कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *