बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव कुमार 17 साल के हो गए हैं। बर्थडे के मौके पर अक्षय कुमार के फैंस और आरव के फ्रेंड्स ने उन्हें बधाई दी। लेकिन, पापा खिलाड़ी कुमार और मां ट्विंकल खन्ना ने बेटे के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है।
वहीं ट्विंकल खन्ना अपने बेटे के बर्थडे मंथ में ही एक वेंचर भी खोलने जा रही है, जिसका नाम है Tweak India. यह एक नया वेंचर है, जहां भारतीय महिलाओं को पुराने विचारों को चैलेंज देकर नए आइडिया खोजने का मौका मिलेगा। वहीं ट्विंकल ने अपने बेटे के बर्थडे पर इस वेंचर का ऐलान किया है और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
अक्षय कुमार ने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘एक चीज जो मैंने अपने पिता से सीखी वह यह थी कि अगर मैं कभी भी मुश्किल में फंसा तो मैं उनसे डरने की जगह उन पर निर्भर हो सकता था। आज जब आरव के मोबाइल पर स्पीड डायल में अपना नंबर देखता हूं तो मुझे लगता है कि मैं भी सही परवरिश कर रहा हूं। मैं हमेशा तुम्हें गाइड करता रहूंगा और तुम्हारे साथ रहूंगा। हैप्पी बर्थडे आरव।’
वहीं ट्विंकल खन्ना ने भी आरव को बर्थडे विश करते हुए लिखा है,’जन्मदिन की शुभकामनाएं! ‘मेरे मांस का मांस और मेरे खून का खून..’ मुझे पता है कि जब भी मैं ऐसी बात बोलती हूं, आप मुझे रोक देते हो और कहते हो कि ‘मां ये अजीब बातें कहना बंद करो!’ लेकिन ये सच है, आपके पास मेरी कोशिकाएं हैं और मेरे पास आपकी..’
बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के पोस्ट को शेयर करते हुए यह मैसेज लिखा। आरव लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं और अपने पिता की तरह मार्शल आर्ट्स और कुकिंग में माहिर हैं। उनका 15 सितंबर यानी रविवार को जन्मदिन था।