बण्डा ब्लॉक में किसानो की संगोष्ठी संपन्न हुई

बंडा /शाहजहांपुर किसानों की गोष्टी मैं किसानों ने कहा अधिकतर गन्ने की फसल सूख रही है| किसानों को संबोधित करते हुए lकृषि रक्षा इकाई प्रभारी मनोज कुमार ,ने कहा (ट्राई को ड्रामा )या (वे वेरिया वेस्टर्न) को 2 से 3 किलो प्रति एकड़ जैविक कंपोस्ट में मिलाकर बोना चाहिए फसल चक्र को अपनाते रहना चाहिए अप्रैल-मई में मिट्टी पलट हल से गहरी जुताई कर देनी चाहिए जिससे फफूंदी हानिकारक कीड़े मकोड़े नष्ट हो जाते हैं|

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनिल सिंह
बण्डा (शाहजंहापुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *