नहर में मिला शव रुपईडीहा खरगूपुर थाना क्षेत्र के मनोहर जोत गांव के मजरा पठान जोधपुर निवासी राम अनोखे 75 पुत्र रामचरन शनिवार की देर शाम अपने घर से शौच के लिए निकले थे मगर वह देर रात तक घर नहीं लौटे उनकी तलाश की गई मगर पता नहीं चल सका रविवार की सुबह उनका शव नहर में पड़ा मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पायी है की ये आत्महत्या है की हत्या है पुलिस खोजबीन में जुटी है लेकिन अभी तक कोई सुराख़ नहीं लग पाया है सभी से पूछताछ की जा रही है |
इंडिया न्यूज़ 13
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोटर
अभिषेक शुक्ला
तरबगंज
गोंडा