PM मोदी ने बदला राजनीति का एजेंडा: बाराबंकी में बोले CM योगी आदित्यनाथ Barabanki News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले ही सभी 13 उप चुनाव वाले क्षेत्रों को मथने की मुहिम में लगे हैं। इसी कड़ी में वह आज (सोमवार) जिले बाराबंकी पहुंचे। यहां उन्होंने 71 करोड़ 36 लाख की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के हरख कस्बे में लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति का एजेंडा बदलने का काम किया है। पहले की सरकारें जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र की राजनीति करती थीं, जबकि मोदी सरकार विकास की राजनीति करती है, जिसमें गरीब, किसान, नौजवान, शोषित, पिछड़ों और महिलाओं सहित सबके विकास की चिंता की जा रही हे। 

सीएम ने आगे कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर मोदी सरकार ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सरदार पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों के सपनों को पूरा किया है। यह सपना 70 साल बाद प्रधानमंत्री ने पूरा किया। इसके लिए उनका अभिनंदन करते हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने को आतंकवाद के ताबूत की अंतिम कील ठोकने जैसा बताया।

तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त किया

सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर मोदी सरकार ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सरदार पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों के सपनों को पूरा किया है। यह सपना 70 साल बाद प्रधानमंत्री ने पूरा किया। इसके लिए उनका अभिनंदन करते हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने को आतंकवाद के ताबूत की अंतिम कील ठोकने जैसा बताया। कहा, मोदी सरकार ने सौ दिन के भीतर ही वर्षों पुरानी तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त कर नारी गरिमा का सम्मान किया है। ऐसा मोदी जैसा ही प्रधानमंत्री कर सकता है इसीलिए मोदी है तो मुमकिन है नारा गूंजता है। उन्होंने उज्ज्वला, सौभाग्य, प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, मानधन सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया।

इससे पहले शुभी, साल्वी, गार्गी, अनन्या और मो. शानू को गोद में लेकर दुलराया, खीर खिलाकर अन्नप्रासन्न कराया, रोली-अक्षत से टीका किया और खिलौने भेंट किए। साथ ही जिले के प्रगतिशील किसानों की सराहना करने हुए लाभकारी खेती के लिए पद्मश्री राम सरन वर्मा के अभिनंदन का भी जिक्र किया। सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री दारा सिंह चौहान, सांसद उपेंद्र ङ्क्षसह रावत, अयोध्या सांसद लल्लू ङ्क्षसह ने भी संबोधित किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *