ग्राम पंचायत औराई विकासखंड मियागंज के अंतर्गत आने वाला गांव शाहाबाद जिसमें खड़ंजा का निर्माण लगभग 10 वर्ष पूर्व हुआ था.पर खड़ंजा के किनारे कोई भी नाली नहीं बनवाई गई,
जिससे बारिश का सारा पानी ग्रामीणों के घर के पास रास्ते पर भरा रहने की वजह से ग्रामीणों को बहुत सारी परेशानी उठानी पड़ रही है ,डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी पैदा हो रही है, इसकी जानकारी कई बार प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को दी जा चुकी है, पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
रंजीत कुमार
ब्लाक- मियागंज (उन्नाव)