जनपद उन्नाव थाना आसीवन के अंतर्गत मियां गंज निवासी सरजू राठौर पुत्र हीरालाल राठौर उम्र लगभग 80 वर्ष सुबह 6:00 बजे छप्पर के नीचे बंधी भैंसों को चारा डाल रहा था
सुबह से हो रही तेज बारिश से कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई
जिसके नीचे दोनों भैंस व सरजू दब गए एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी भैंस को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया,
सरजू को स्थानीय लोगों ने तुरंत मियागंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है|
इंडिया न्यूज़१३
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
रंजीत कुमार
ब्लाक मियागंज
जनपद उन्नाव.