ब्रेकिंग न्यूज ……………..
रिपोर्टर ……….इण्डिया न्यूज 13प्रवीण कुमार सिंह
कानपुर देहात में भयानक बाढ़ का प्रकोप जारी हो चुका है बाढ़ पीड़ितों से नाव के सहारे मिलने पहुंचे जिला अधिकारी राकेश कुमार व सुनी उनकी समस्याएं
कानपुर देहात के तहसील भोगनीपुर क्षेत्र चपर घटा मजरे की चारों तरफ की जो फसलें हैं जल भराव के कारण फसलों पूर्ण रुप से नष्ट चुकी है
चारों तरफ जमुना की बाढ़ का कहर जारी चुका है
बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है
पठार गांव के गरो में पानी घरों के अंदर घुस गया है जहां पर लोगों ने अपना सामान घर की छत ऊपर रख लिया है बाढ़ की संभावना का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है पठार गांव में बिजली के जो खंभे है वा डूब चुके है गांव का आवागमन चारों तरफ से बंद हो चुका है 2 नावो के सहारे लोग अपना आवागमन कर रहे है वहां की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है
कानपुर देहात के जिला अधिकारी राकेश कुमार के द्वारा नाव में बैठकर बाढ़ पीड़ितों कई गांव का सर्वे किया पीड़ितों के लिए बचाव व राहत कार जारी रखें
जलमग्न हुए गांव को कड़ी सुरक्षा वह नाव की व्यवस्था की गई है और राजस्व टीम को आदेश दिया की व बचाव और राहत कार्य में कोई भी लापरवाही न बरतें पीड़ितों को यथा स्थान घर पर पहुंचाया जाए और उनकी जो भी समस्या है उनका जल्द से जल्द निदान किया जाए
ग्राम प्रधान जगदीश निषाद सुशील कुमार पांडे लेखपाल मलखान सिंह वा लेखपाल अवधेश कानूनगो लल्लूराम कानूनगो निगम वाह सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे
वाइट ……….. ग्रामीण
वाइट ………… ग्रामीण
वाइट ………… ग्रामीण
वाइट ……….. जिला अधिकारी राकेश कुमार