यह हादसा 2:00 बजे रात का है हरियाणा से बेंगलुरु जा रहे ट्रक कन्नौज के सरायमीरा कस्बे पास एक नीम के पेड़ में टकरा गया जिस से ड्राइवर के हाथ में थोड़ी सी खरोच आई है कंडक्टर के पैर में थोड़ी चोट आई है| ड्राइवर कंडक्टर बाल बाल बच गए,इस हादसे से अभी तक किसी ओर के जान मॉल के नुकशान की खबर नहीं मिली है जब रात २: बजे थे तब ये हदसा हुआ ड्राइवर के आंख लग जाने के कारन ये हादसा हुआ लेकिन फिर भी दोनों लोग सुरछित बच गए ,
ऑनलाइन ब्लाक रिपोर्टर
रत्नेश कुमार
कन्नौज