कानपूर देहात के पास यमुना नदी पास बसे हुए गावो में घुसा पानी ,

बैजामऊ बांगर तहसील सिकंदरा जनपद कानपुर देहात है, जो कि यमुना तलहटी के पास बसा हुआ है, हमारे गांव की समस्त कछार की भूमि इस समय यमुना नदी के जल स्तर बढ़ने पर जलमग्न है, प्रशासन का कहना है, लेखपाल जब रिपोर्ट देगा तब देखा जाएगा यमुना नदी का प्रकोप इस प्रकार है, कि लोगों के घरों के पास तक उसका पानी आ चुका है, जो उतरने का नाम नहीं ले रहा है आसपास की खेती पूरी तरह डूबी हुई है, अर्थात फसल बर्बाद हो चुकी है, एसडीएम साहब मौके पर पहुंचे बोले इसमें मैं क्या कर सकता हूं, लेखपाल को भेजूंगा रिपोर्ट लगाएगा तब देखूंगा क्या प्रशासन का यही कार्य है, कि निम्न स्तर अधिकारी यदि रिपोर्ट ना लगाए तो उच्च स्तरीय अधिकारी कोई फैसला न लें जबकि साक्षात आंखों से देख रहे हैं, मैंने तिली के खेत की फोटो इस पर लगाई हुई है , बच्चे घर के बाहर कूदकर नहा रहे हैं तो सोच लीजिए कितनी गहराई तक डूबा हुआ है,प्रशाशन की तरफ से अभी तक कोई सहायता नहीं उपलब्ध कराई गयी है |

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनुज दुबे
कानपूर देहात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *