भोगांव(जिला मैंनपुरी)
जवाहर नबोदय स्कूल की छात्रा की पीट पीटकर हत्या
कक्षा 11 में पढ़ती थी छात्रा अनुष्का पांडेय
जिला अस्पताल में मृत अवस्था में लाया स्कूल प्रशासन
थाना भोगांव के जवाहर नबोदय विद्यालय की घटना स्कूल प्रशासन ने खुद ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करवा ली और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या का दिखाई गई है जबकि लड़की के चेहरे पर चोट के खरोंच के निशान हैं पुलिस वालों ने कहां है पोस्टमार्टम के आधार पर कार्यवाही करेगें ये हालात है
बेटी की मौत कई प्रश्न छोड़ कर चली गयी
यदि विद्यालय प्रबंधन गलत न था तो घर वालों को क्यों सूचित नहीं किया गया जबकि सबसे पहला हक माँ बाप का है?
औऱ केंद्र द्वारा संचालित इतना बड़ा विद्यालय उसमे एक भी cctv कैमरा नहीं??
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
रजत कुमार ,कमल कांत
जनपद -मैनपुरी