(रायबरेली सदर कोतवाली )
प्रशासन की कार्यवाही से सब्जी व फल विक्रेताओं का हो रहा नुकसान भरपाई की मांग ,
जिला प्रशासन द्वारा मैं इस बात का रोष है दुकानदारों को जो नया स्थान बताया गया है वहां उनकी बिक्री नहीं हो रही है, बिक्री ना होने से उनका माल बर्बाद हो रहा है, दुकानदारों का आरोप कुछ लोग शहर में अंदर दुकान चलाते हैं, या तो सभी को यहीं से व्यवस्थित किया जाए अन्यथा प्रशासन नुकसान की भरपाई करें ,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
हरिनाम
जनपद – रायबरेली