ब्रेकिंग न्यूज़ –
थाना- फखरपुर क्षेत्र के ग्राम माधवपुर में टेलीफोन खंबे पर करंट उतर आया चपेट में आकर बकरे की झुलस कर मौत हो गई वहीं पर मौजूद पिंटू खान लतीफ मुनीरा कदीर नूर बाबू सहीम अतीक खान चक्की वाले अपने गोबरे बागवान नदीम बागवान आदि लोग मौजूद रहे,
उसी दौरान नसीर खां अपने घर से सामान लेने के लिए सड़क पर आ रहे थे वहां पर मौजूद भीड़ को देखकर वहां रुके और खुद विद्युत विभाग के कर्मचारी को फोन कर बुलाया परंतु देरी से पहुंचने पर उन्होंने खुद लाइन को कांटा विद्युत विभाग के कर्मचारी की लापरवाही की वजह से यह बहुत बड़ी दुर्घटना साबित हो सकती थी जिससे वहां पर काफी बच्चे उसी खंबे के पास में खेल रहे थे या खबर सुनकर उन बच्चों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया जिससे बहुत बड़ी दुर्घटना साबित हो सकती थी और फखरपुर में 1 हफ्ते से बिजली कटौती का रोस्टर बदल गया है,अब रात में 12:00 से 3:00 तक बिजली की कटौती की जा रही है, इससे कस्बे के लोगों की रात की नींद हराम हो गई वही तो वही चोरियों की आशंका बढ़ गई है, कस्बे वासियों ने मामले की शिकायत पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे कस्बे के लोग बहुत परेशान हैं रोस्टर ना बदलने पर जाम कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है|बड़ा हादसा होते होते टल गया अगर कोई इन्शान खम्बे को छू लेता तो आज बकरे की जगह उसकी मर्त्यु हो जाती विद्दुत विभाग की लारवाही के चलते ये हादसा हुआ ,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
हफीजउद्दीन, अहतिशान खान, आयतुलहक़
जनपद-बहराइच