भारत में आयी आर्थिक मंदी से समस्त भारत देश चपेट में है। आर्थिक मंदी से सबसे ज्यादा नुकासन ऑटो सेक्टर में है।इसी सम्बनध में बहराइच जिले के एक वाहन स्वामी नियाज़ अहमद से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग ट्रक या कोई भी कमर्शियल वाहन प्राइवेट फिनेन्स कंपनी से लोन लेकर लेते है तथा अपने दवारा लिये गए लोन का भुकतान प्रतिमाह किस्तों के माध्यम से पैसे को फिनन्स कंपनी में जमा करते है। लेकिन अब देश मे आयी आर्थिक मंदी के कारण कमर्शियल वाहन को भाड़ा नही मिल पाता है। जिससे की कोई भी वाहन स्वामी अपनी क़िस्त समय से नही जमा कर पाता है, और फिनन्स कंपनी अपने दुवारा दिए गए लोन की भरपाई करने के लिए वाहन को अपने कब्जे में कर लेती है, तथा वाहन को बेच कर अपने लोन की भरपाई कर लेती है।
वाहन स्वामी नियाज़ अहमद के अनुसार , वो अपने ट्रक को भाड़े पर भेजते है, तो वापसी में कोई भाड़ा नही मिलने के कारण वाहन वहीं लगभग 10-15 दिन तक खड़ा करना पड़ता है, तथा वाहन के ऐसे ही खड़े रहने पर प्रत्येक दिन 500 रुपये का खर्च आता है।
पिछले माह डीज़ल और पेट्रोल के दाम में बढ़त हुई जबकि भाड़े में किसी भी तरह की कोई बढत नही हुई बल्कि आर्थिक मंदी के कारण भाड़े में और कमी आई है। उनका मानना है, कि यदि सरकार इस पर नियत्रंण नही करेगी तो स्तिथी और भी खराब होने की आशंका है
ऑनलाइन रिपोर्टर
एजाज़ अहमद
जिला- बहराइच
ब्लॉक- चित्तौरा