रितिक रोशन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सुपर 30 ने 140 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 30 दिन बाद फिल्म की रफ्तार जरुर कम हुई है लेकिन फिर भी फिल्म की कमाई ठीक हो रही है। फिल्म ने अभी तक लगभग 143 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
बॉक्स ऑफिस पर इस समय घमासान जारी है। कई बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्में भी इस समय सिनेमाघरों में हैं। इस कारण दर्शकों के पास कई ऑप्शंस अवेलेबल है। ऐसे में रितिक रोशन की फिल्म सुपर 30 आगे बढ़ रही है। फिल्म को वीकेंड पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब वीक डेज शुरु हो गए हैं। फिल्म 150 करोड़ के करीब तो पहुंच चुकी है और इस हफ्ते हो सकता है कि यह आंकड़ा फिल्म पार कर जाए।
फिल्म सुपर 30 ने पहले सप्ताह में 75.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे सप्ताह में 37.86 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 17.94 और चौथे सप्ताह में 9.59 करोड़ रूपये की कमाई की है। फिल्म को शुरुआत से माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला है। प्रेरणादायक कहानी होने के चलते फिल्म का अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
(नोट: सभी आंकड़े ट्रेड सूत्रों से लिए गए हैं जिसमें अंतिम बदलाव संभव है)