मुमताज PG कॉलेज में राष्ट्रगान और वंदे मातरम को लेकर बवाल, छात्रों ने लगाए ये आरोप

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान के वक्त मुमताज पीजी कॉलेज में बवाल हो गया। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर राष्ट्रगान और वंदे मातरम न गाए जाने के गंभीर आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की। इस दौरान करीब कॉलेज परिसर में करीब घंटे भर बवाल चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों की गलतफहमी को दूर करते हुए मामला शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मुमताज पीजी कॉलेज में ध्वजारोहण के बाद छात्रों ने इस बात को लेकर विरोध शुरू कर दिया कि कॉलेज में राष्ट्रगान व भारत माता के जयकारे पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। छात्रों का कहना था कि ध्वजारोहण के समय उन्हें करीब 15 मीटर दूर खड़ा कर दिया गया। इसी दौरान किसी बात को लेकर कॉलेज प्रशासन और छात्रों में कहासुनी हो गई। तभी कुछ छात्र मंच पर पहुंच गए और भारत माता के जयकारे लगाना शुरू कर दिया। कॉलेज में बवाल की सूचना पर पुलिस, शिक्षक संगठन व एबीवीपी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद सभी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। 

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री राहुल तथा प्रांत संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने बताया क‍ि मुमताज पीजी कॉलेज में एक शिक्षक द्वारा भारत माता के जयकारे लगाए जाने का विरोध किया गया था। हम लोगों के पहुचने पर राष्ट्रगान भी हुआ और जयकारे भी लगाए गए।

वहीं मुमताज पीजी कॉलेज ऑफिसिएटिंग प्रिंसिपल फिरदौस जहां ने बताया क‍ि हमें भी देश से उतनी ही मुहब्बत है, जितनी औरों को। कॉलेज में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। राष्ट्रगान भी हुआ और जयकारे भी लगाए गए। कुछ एनसीसी कैडेट्स गुटबाजी करके कॉलेज को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।

लुआक्‍टा अध्यक्ष डॉ मनोज पाण्डेय ने बताया क‍ि शिक्षकों व छात्रों में किसी बात को लेकर गलतफहमी पैदा हो गई। बाद में कॉलेज में राष्ट्रगान भी हुआ और जयकारा भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *