Parineeti Chopra ने 16 अगस्त को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, लोगों ने किया जमकर ट्रोल

फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई 16 अगस्त को दी हैl जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा हैl

परिणीति चोपड़ा हाल ही में फिल्म जबरिया जोड़ी में नजर आई थीl

Happy Independence Day! 🇮🇳 we hoisted our flag a little differently back in May 🙂 @charitdesai #ChinmayaSharma #RakeshScubapic.twitter.com/0sWnaQskQz— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) August 16, 2019

भारत ने अपना 73 वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन मनाया थाl जिसके चलते बॉलीवुड के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर देश के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दीl परिणीति चोपड़ा ने 16 अगस्त को लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दीl इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा हैl

Didi kal tha— Arun Singh (@MrArun_Singh) August 16, 2019

गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें वह पानी के अंदर है और अपने तथाकथित बॉयफ्रेंड चरित देसाई के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहरा रही हैंl इस वीडियो को साझा करते हुए परिणीति चोपड़ा ने लिखा है, ‘स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएंl हमने मई में चरित देसाई के साथ एक अलग अंदाज में राष्ट्रीय ध्वज फहराया थाl’

But today is 16 😜— Jackson Chakma (@jackchakm) August 16, 2019

इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों ने ट्रोल करना शुरू कर कियाl एक ट्रोलर ने लिखा, ‘दीदी स्वतंत्रता दिवस कल थाl’

🙄🙄🙄 aaj kaun sa independence day hai pari— 🚨 (@ra_abx) August 16, 2019

एक ने लिखा, ‘लेकिन आज तो 16 तारीख हैl’ वहीं एक ट्रोलर ने लिखा, ‘आज कौन सा इंडिपेंडेंस डे है?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *