अभय पुर ग्राम सभा में बीते 3 दिन पूर्व कोविड-19 संक्रमण के चलते एक महिला की 3 दिन पूर्व इलाज के दौरान कानपुर में महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही हरकत में आई स्वास्थ विभाग की टीम ने 23 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए फतेहपुर भेजा। बृहस्पतिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने मृतक महिला के नज़दीकी परिवारी जनों सहित लगभग दो दर्जन लोगों का सैंपल लेकर संक्रमण की जांच हेतु फतेहपुर लाइव भेजा गया। टीम में लैब टेक्नीशियन आशीष पाल, डॉक्टर जावेद,समराना, डॉ मोनिका ने लिया सैंपल। वहीं दूसरी ओर गांव में कंटेंटमेंट होने के बावजूद लोगों का बदस्तूर आवागमन, बेधड़क,बेखौफ जारी होने से लोगों में संक्रमण के फैलने के बढने की आशंका
पीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण द्विवेदी ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है सावधानी बरतते हुए जरूरी आवश्यक कदम जो बताए गए हैं। उन्हें अपनाते रहे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। जिससे समय रहते इलाज संभव हो सके।
ब्यूरो चीफ
अभय् सिंह
फतेह्पुर्