पूरनपुर के कई आस-पास के गांवों में टिड्डी दल की अफवाह सुनने को मिल रही थी लेकिन जब लोगों ने टिड्डी को अपनी आंखों से देखा तो होश उड़ गए | टिड्डी दल के झुंड को देखते ही किसानों में हड़कंप बच गया और कोई थाली बजाकर तो कोई धुंआ करके अपनी – अपनी फसलों को बचाने में जुटे रहे सूचना पर पहुंचे डीएम ने कार्यवाही कर टिड्डी दल को खत्म कर दिया| इससे लोगो को रात भर के लिए ही राहत मिल सकी | लेकिन दूसरे दिन फिर पूरनपुर के कई गांवों में टिड्डी दल आने की सूचनाएं मिल रही हैं कोरोना की महामारी की समस्या से जूझ रहा पूरनपुर क्षेत्र ऊपर से टिड्डी दल का भी अत्यधिक असर पूरनपुर के ही इस क्षेत्र में होने से क्षेत्रवासियों में परेशानी का केंद्र बिंदु बन चुका है पूरनपुर के प्रसादपुर रम्मपूरा फकीरे गांव की तरफ टिड्डी दल पहुंच चुका है लोगों ने थालियां लोटा बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया जा रहा हैं |
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
महेद्र पाल
पीलीभीत