हमारी टीम indianews 13 से बातचीत में राजेंद्र पुत्र गोकरन जो जनपद सीतापुर के ब्लॉक खैराबाद की ग्रामसभा रायपुर के निवासी है इनसे बातचीत की तो इन्होंने हमको बताया कि हमारे यहाँ कोटेदार दिनेश पुत्र रामनाथ है। जो की हमें राशन कम देते है हमारा लाल कार्ड बना जिस पर हमें निर्धारित 35 किलो राशन मिलता है ।2 महीनो से हमको राशन नही दिया है। बोल रहे है कि आपका अंगूठा मैच नही कर रहा है ।और ऊपर से 35 किलो का राशन 30 किलो देते है हमको शक है कि कोटेदार हमारा राशन बेच लेते है।क्योंकि मेरा आधार कार्ड कोटेदार के पास ही जमा है।