अमेठी: शुकुल बाजार के थाना परिसर में थाना अध्यक्ष के अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन हुई इस बैठक में थाना अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा आने वाला है जिसमे लोग दुर्गा माँ की मूर्ति रख कर नव दिन उपवास रखते है और दुर्गा पूजा मनाया जाता है परंतु इस समय कोरोना महामारी से पूरा विश्व लड़ रहा है इस समय हम कोई भी पर्व मनाने की स्थिति में नही है और अगर कोई भी समित मूर्ति रखना चाहती है तो सरकार की गाइड लाइन जो है उसका पालन करते हुऐ उप जिलाधिकारी से परमिशन लेकर रख सकता है यदि अगर नियम का उलंघन पाया जाता है तो उसके ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी । साथ मे थाना अध्यक्ष ने बताया कि जो भी किसान भाई है उन लोगो से अनुरोध है कि जो खेत मे पराली होती है उसे जलाएं न खेत मे यदि पराली जलाई पाई जाएगी तो किसान भाई के ऊपर कानूनी कार्यवाही होगी और जुर्माना भी किया जायेगा । इसलिये कोई भी किसान खेत मे पराली न जलाये । न ही कंबाइन मशीन से कटाये । उस कम्बाइंड मशीन से कटाये जो सरकार ने नई तकनीकी की मशीनें बनाई है या फिर पुराने मशीनों में उन यंत्रो को लगवाया हो ।पुरानी मशीनों की निगरानी पुलिस करेगी यदि पाई जाती है तो उन पर भी कानूनी कार्यवाही होगी । थाना अध्यक्ष ने कहा कि अब ठंड का मौसम आ रहा है ऐसे में कोरोना महामारी फैलने का ज्यादा चान्स हो सकता है इस लिये पर्व तो फिर मना लेंगे ।पहले जान है तो जहान है । इस बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान व व्यपारियों साहित दुर्गा समिति के लोग मौजूद रहे ।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
संदीप यादव
अमेठी