बहरिया प्रयागराज
बहरिया छेत्र दो दिन पूर्व जाइलो पलटने से 5 लोगों की मौत हो जाने की सूचना पर फूलपुर से भा ज पा सांसद केशरी देवी पटेल ने मृतकों के रिश्तेदाररों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया, गौरतलब है कि भवानापुर गांव निवासी राम सिंह पटेल मंगलवार को भंडारा किया था भंडारे में प्रतापगढ़ निवासी संजय पटेल समेत उनके कई रिश्तेदार शामिल हुए थे रात में भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के बाद सभी लोग एक जाइलो कार से प्रतापगढ़ लौट रहे थे गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और जाइलो कार सड़क किनारे नहर की खाई में पलट गई गाड़ी में बैठे सभी लोग फंस गए लोगों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों में से किसी राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर बहरिया पुलिस मौके पर पहुंची तब तक वहां पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी बहरिया पुलिस ने जेसीबी की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को निकलवाया मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य को सीएससी मैंलहा में डॉक्टर के द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया मरने वालों में चालक प्रमोद कुमार उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र मुन्नालाल केवला देवी उम्र करीब 50 वर्ष पत्नी शिव शंकर सोनी पटेल उम्र करीब 17 वर्ष पुत्री श्यामू शांति देवी उम्र करीब 65 वर्ष व रविंदर की मां शामिल थी। सूचना पाकर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल गुरुवार को भवाना पुर पहुँची और मृतकों के रिश्तेदारों को ढांढस बंधाया, और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया, उन्होंने कहा कि हर संकट की घड़ी में मैं आपके साथ हूँ।इस अवसर पर आशा पटेल,शोभिता श्रीवास्तव,पूर्व मंडल अध्यक्ष बहरिया राकेश शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोराँव विजय पटेल,ग्राम प्रधान ओंकार पटेल,राम चन्द्र पटेल, शंभू नाथ भूपेंद्र पांडेय,चन्द्रिका पटेल,सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे ,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
शिवभगवान
प्रयागराज