माधौगढ कोतवाली परिसर मे शांति सौहार्द के साथ मनाये त्यौहार

उपजिलाधिकारी-शालिकराम

माधौगढ़ (जालौन):-आगामी समय मे पड़ने वाले त्यौहार शरदीय नवरात्रि व बाराबखात के मद्देनज़र कोतवाली परिसर माधौगढ़ मे उपजिलाधिकारी सालिक राम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे सभ्रांत नागरिकों को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सालिकराम ने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार त्यौहारों को मनाये तथा भीड़ एकत्रित नही होने दें मंदिर व मस्जिद में भी सोशल डिस्टंस का पालन करते हुए पूजा अर्चना व इबादत करें।
क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है कि त्यौहार पर अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अराजकतत्वो को चिह्नित कर कार्यवाही की जा रही है इस मौके पर अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, ,कस्बा इंचार्ज अशोक कुमार यादव,उपनिरीक्षक वसीम,उपनिरीक्षक ,,,मौलवी अनीस,वसीम खां, शेख रजा आदि क्षेत्र से आये हुए भक्त गढ एवं माता रानी के नवरात्रि संयोजन करता।
उप जिलाधिकारी सालिकराम क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता मैं कोबिड 19 को देखते हुए पीस कमेटी बैठक मैं सेनेटाइज, सोशल डिस्टेंसिनग व मास्क का पुर्णता ध्यान दिया जाये जिसमे दुर्गा पूजा स्थापना व विसर्जित करने के लिए दिशा निर्देशन दिए गए।
जिसमे कुछ नियमो का पालन करना अनिवार्य होगा
(1) सेनेटाइजर की व्यवस्था रखे।
(2) मास्क का प्रयोग करे व आने वाले भक्तों को मास्क भी दे।
(3) 65 वर्ष के आयु वाले व 10 वर्ष से कम बच्चे एवं बीमार व्यक्ति घर से बाहर न निकले।
(4) गोल घेरा बना कर दर्शन करवाये, अधिक भीड़ इकठ्ठी न होने दे। और कोई भी किसी भी तरह का जूलूस नहीं निकाले।
इस मौके पर मौजूद अमर सिंह मास्टर,बबलू राजा प्रधान हरौली, अजय करन प्रधान डिकौली, भैयाजी प्रधान चितौरा, टिंकू महाराज,महेश सिंह सेंगर न० प० तेज सिंह,SI योगेन्द्र,SI फुल्लन कुमार , SI जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

जिला ब्यूरो
आलोक कुमार
जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *