अमेठी::शुकुल बाजार में श्रीमद् भागवत कथा का स्थान ग्राम साधार मऊ ग्रामसभा Tewsi मे माता कुंडली के दरबार में श्रीमद् भागवत कथा का प्रावधान चल रहा है श्रीमद् भागवत कथा का आज अंतिम दिन है कथावाचक आचार्य श्री जगदीश कुमार बाजपेई व्यास जी महाराज भागवत भूषण बड़ी छावनी अयोध्या धाम
श्रीमद्भागवत कथा के श्रोता गण व दर्शक कोविड-19 के चलते सभी भक्तगण अपने बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और कथा का आनंद ले रहे हैं
माता कुंडली के दरबार में भाग लेने वाले सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासी के मुख्य कार्यकर्ता ग्राम सभा मऊ से श्री शिव मगन पांडे, श्री राम बालक शर्मा,श्री राम शरण सिंह ,राजेंद्र तिवारी ,श्री भरत लाल शुक्ला ,श्याम श्रीवास्तव ,जनार्दन तिवारी ,गुड्डू कोरी, रमेश राजपूत, दीपू त्रिवेदी, दिनेश, गुड्डू पासी कृष्ण कुमार आदि लोग भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जमी रही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है
ऑनलाइन तहसील रिपोर्टर
अमर बहादुर
अमेठी