आलू से लेकर फलों तक के दाम आसमान छू रहे हैं अंबेडकर नगर जहांगीरगंज नवरात्रि के फलाहार में इस बार श्रद्धालुओं पर मंगाई को मार पड़ने वाली है आलू से लेकर फलों तक के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में श्रद्धालुओं को इस बार फलाहार फलाहार मैं जेब पर तगड़ी चंपत लगना तय है श्रद्धालुओं क्या कहना है की शासन प्रशासन को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए 17 अक्टूबर से नवरात्र की शुरुआत हो रही है मां दुर्गा के सभी नव स्वरूपों की पूजा अर्चना में किसी भी प्रकार की कमी ना रह जाए इसे लेकर श्रद्धालुओं ने तैयारियां तेज कर दी है नवरात्र के पर्व को लेकर हो रहे तैयारियों के बीच महंगाई की मारे जा रही है आलू से लेकर लगभग सभी फलों के दाम आसमान छू रहे हैं इस पर्व के मौके पर 9 दिनों तक व्रत रखने वाले श्रद्धालु को महंगाई का सामना करना पड़ेगा नवरात्र पर्व को निकट आते ही सब्जियों व फलों के दाम में तेजी से वृद्धि हो रही है सब्जी दुकानदार ने बताया कहां की आलू का दाम 35 से ₹38 प्रति किलो था वहीं अब इसका दाम बढ़ाकर 40 से ₹45 किलो बिक रहा है फल व्यवसाई ने बताया अनार ₹100 किलो केला ₹50 दर्
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
विकास मिश्रा
अंबेडकर नगर