उन्नाव विकासखण्ड फतेहपुर 84 के अंतर्गत ग्राम पंचायत जाजामऊ एहतमाली के अंतर्गत ग्राम हिंदूपुर नया बंगला में अज्ञात कारणों से लगी आग, जिसमें सब कुछ जलकर खाक हो गया ।मौके पर पहुंचकर गांव के लोगों ने आग पर पाया काबू, आग में 12 कुंतल गेहूं, 3 कुंतल लाही, 4 कुंतल तिल्ली और हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया खास बात यह है की मौके पर नहीं पहुंचे ग्राम प्रधान,
यह गांव इतना पीछे है विकास के नाम पर यहां ना ही तो गांव के लोगों के पास कोई शौचालय हैं और ना ही तो यहां कोई आवास है यहां पर गांव के सभी लोग झोपड़ी बनाकर रहते हैं और हर साल यहां पर किसी ना किसी कारणवश आग लग जाती है लेकिन आज तक यहां के लोगों को कोई भी सहायता प्रदान नहीं की गई है आज जब ग्राम हिंदूपुर नया बंगला में वर्षों की प्रक्रिया पुनः दोहराई ग्राम के ग्राम प्रधान कैलाश वहां की स्थिति को देखने के लिए भी नहीं आए यह आग हिंदूपुर नया बंगला के निवासी जवाहिर के घर में अज्ञात कारणों से लगी घर पर कोई भी मौजूद नहीं था ग्राम वासियों ने आग को बुझाया सूचना मिलने पर मौके पर जवाहर व उनके पुत्र लालता प्रसाद पिंटू व विनोद पहुंचे।
जनपद उन्नाव से कैमरामैन गोपी शंकर की रिपोर्ट